दिष्ट धारा जनित्र का सिद्धान्त तथा मुख्य भागों का वर्णन करें ?

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे दिष्ट धारा जनित्र का सिद्धान्त के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |

D.C. मशीन के मुख्य भाग निम्न हैं-

  1. योक
  2. ध्रुव क्रोड या शू या क्षेत्र चुम्बक
  3. क्षेत्र कुण्डली
  4. आर्मेचर क्रोड
  5. आर्मेचर कुण्डलन
  6. दिपरिवर्तक
  7. बुश
  8. बियरिंग

दिष्ट धारा जनित्र का सिद्धान्त-

यह एक विद्युत चुम्बकीय उपकरण है जिसकी कार्य क्षमता, संरचना डिजाइन सभी यांत्रिक बल व धारा प्रवाह सब ही विद्युत चुम्बकीय बल पर निर्भर करते हैं। यह विद्युत चुम्बकीय बल दो प्रकार का होता है-

(1) गतिक विद्युत वाहक बल

(ii) स्थैतिक प्रेरित विभवान्तर

विद्युत शक्ति निम्न प्रकार से उत्पन्न की जा सकती है-

(i) दो संधियों को गर्म करके

(ii) रासायनिक क्रिया द्वारा

(iii) प्रकाश विद्युत प्रभाव द्वारा

(iv) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण द्वारा-इसके अनुसार चुम्बकीय शक्ति को विद्युत ऊर्जा में रूपान्तरित किया जाता है

दिष्ट धारा जनित्र का कार्य सिद्धान्त-

दिष्ट धारा जनित्र यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है जिसके लिए चुम्बकीय क्षेत्र संवाहक या चालक तथा चालकों की चुम्बकीय क्षेत्र में गति ये सब यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक होते हैं। इसके अनुसार चुम्बक द्वारा चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न किया जाता है तथा इस चुम्बकीय क्षेत्र के मध्य चालक जो कि आर्मेचर में लगे होते हैं, विद्युत वाहक बल प्रेरित करते हैं और इस प्रकार आर्मेचर के घूमने पर उसमें उत्पन्न यांत्रिक ऊर्जा को कम्यूटेटर की सहायता से विद्युत ऊर्जा में रूपान्तरित किया जाता है तथा प्रेरित विद्युत वाहक बल की दिशा फ्लेमिंग के दाएं हाथ नियम से ज्ञात की जा सकती है। यदि किसी कुण्डली को B चुम्बकीय क्षेत्र में V मीटर प्रति सैकण्ड के वेग से घुमाया जाता है और कुण्डली की लम्बाई । मीटर है तो कुण्डली की प्रत्येक भुजा में उत्पन्न प्रेरित विद्युत वाहक बल E = BIV sine उत्पन्न होता है।

आज आपने क्या सीखा :-

अब आप जान गए होंगे कि दिष्ट धारा जनित्र का सिद्धान्त इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|

उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो

Leave a Comment