दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे विद्युत-रोधन प्रतिरोध के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |
विद्युत-रोधन प्रतिरोध-
जब इंसुलेशन पर एक निश्चित पोटेन्शियल लगता है तो इंसुलेशन में प्रवाहित धारा उसकी प्रतिरोधकता के विपरीत अनुपात में होती है। चालक और इन्सुलेशन की भौतिक व्यवस्था के आधार पर, धारा का पथ कुछ जटिल हो सकता है। सामान्य रूप से, हालांकि धारा का प्रवाह इन्सुलेशन की बॉडी या इसकी सतह पर या दोनों के संयोजन के माध्यम से होता है। वह प्रतिरोध जो इस धारा प्रवाह का विरोध करता है. बिद्युत-रोधन प्रतिरोध (Insulation resistance) कहलाता है।
यह विधि मूल रूप से उच्च प्रतिरोध के मापन के लिए ही प्रयोग की जाती है जैसे केबिल का insulation प्रतिरोध । Sensitive गैल्वेनोमीटर d’Arsonval type का प्रयोग माइक्रोअमीटर के स्थान पर किया जाता है।
चित्रानुसार केबिल के insulation resistance को मापने के लिए सीधे विक्षेप विधि को दर्शाया गया है। गैल्वेनोमीटर G, चालक तथा metal sheath के मध्य धारा को मापता है। लीकेज धारा guard wire द्वारा carry की जाती है, जो insulation पर लिपटा हुआ है तथा इसलिए यह गैल्वेनोमीटर में से प्रवाहित नहीं होती है।
बिना metal sheaths की केबिल भी इसी तरह जांच की जा सकती समान है यदि केबिल, सिरों के अलावा, को टैंक में पानी में immerse किया जाए तब पानी व टैंक धारा के लिए return path तैयार करते हैं। तापमान constant रखा जाता है तथा फिर मापन लिया जाता है।
केबिल का insulation resistance R = V/I
इन केबिलों की जांच में गैल्वेनोमीटर short-circuited होना चाहिए, वोल्टेज लागू करने से पहले। यह short circuiting संयोजन पर्याप्त समय के खत्म होने पर हटा दिया जाता है जिससे कि चार्जिंग व absorption धाराएं प्रवाहित होना बंद कर दें। गैल्वेनोमीटर अच्छी तरह shunted होना चाहिए तथा गैल्वेनोमीटर परिपथ में एक protective series प्रतिरोध लगाना चाहिए। इस प्रतिरोध की value को observed प्रतिरोध में से, true प्रतिरोध का मान निकालने के लिए घटाया जाता है। एक उच्च वोल्टेज बैटरी, जिसका emf 500 V हो, आवश्यक होती है तथा इसका emf जांच के दौरान स्थिर होना चाहिए।

आज आपने क्या सीखा :-
अब आप जान गए होंगे कि विद्युत-रोधन प्रतिरोध इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो