फ्लेमिंग के दाएं हाथ के नियम को समझाइए?

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे फ्लेमिंग के दाएं हाथ का नियम के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |

फ्लेमिंग के दाएं हाथ का नियम-

यदि हम दाएं हाथ के अंगूठे, तर्जनी तथा मध्यमा अंगुली को परस्पर एक-दूसरे के लंबवत् इस प्रकार फैलाएं की, यदि अंगूठा, चालक के घूमने की दिशा तथा तर्जनी, क्षेत्र की दिशा को बताए तो मध्य अंगुली चालक में बहने वाली धारा की दिशा को बताएगी।

फ्लेमिंग के दाएं हाथ के नियम (Fleming’s Right Hand Rule) का प्रयोग विद्युत जनरेटर में चालक में बहने वाली धारा की दिशा को बताने के लिए किया जाता है। डीसी जनरेटर में फैराडे के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इडंक्शन के सिद्धांत पर विद्युत वाहक बल उत्पन्न होता है तथा चालक को यदि किसी बाहरी सर्किट से जोड देते हैं तो विद्युत धारा का प्रवाह प्रारंभ हो जाता है। विद्युत धारा के प्रवाह की दिशा को ज्ञात करने के लिए ही फ्लेमिंग के दाएं हाथ के नियम का प्रयोग करते हैं।

आज आपने क्या सीखा :-

अब आप जान गए होंगे कि फ्लेमिंग के दाएं हाथ का नियम इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|

उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो

Leave a Comment