शेयरिंग सेतु विधि द्वारा धारिता मापन को समझाइए?

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे शेयरिंग सेतु विधि के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |

वोल्टेज शेयरिंग सेतु –

धारिता तथाक्षय नियतांक के मापन में शेयरिंग सेतु का विस्तृत उपयोग किया जाता है। वास्तव में शेयरिंग सेतु ए.सी. सेतुओं में सबसे प्रमुख सेतु है। साधारणतयाः इसका प्रयोग धारित मापन में किया जाता है लेकिन कुचालक के गुणों. धारित्र की बुशिंग, कुचालक तेल तथा अन्य कुचालक पदार्थों के गुणों का मापन भी इस सेतु द्वारा ज्ञात किया जा सकता है।

उच्च आवृत्ति अथवा उच्च वोल्टेज की स्त्रोत सप्लाई इस सेतु के लिए आवश्यक है तथा कम धारिता का मापन ही इस सेतु द्वारा हो सकता है। यदि निम्न धारित्र को इस सेतु द्वारा मापा जाए तब निम्न वोल्टेज स्त्रोत मापन में कठिनाइयां उत्पन्न करता है। इसलिए निम्न धारिता के मापन में उच्च वोल्टेज स्त्रोत की आवश्यकता होती है।

आज आपने क्या सीखा :-

अब आप जान गए होंगे कि शेयरिंग सेतु विधि इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|

उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो

Leave a Comment