दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे प्रेरण प्रकार ऊर्जामापी में रेंगन त्रुटि के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |
रेंगन त्रुटि (Creeping Errors)-
इस त्रुटि को सरकन या खिसकन त्रुटि भी कहा जाता है। इस त्रुटि में ऊर्जामापी की चकती निर्भार (No load) दशा में भी मन्द चलती दिखाई देती है। इस स्थिति में ऊर्जामापी की केवल विभव कुण्डली उत्तेजित रहती है। आमतौर पर यह त्रुटि उचित घर्षण क्षतिपूरक के कारण होती है। यह कंपन (Vibration) तथा अवांछनीय चुम्बकीय क्षेत्र (Stray magnetic field) के प्रभाव के कारण भी हो सकती है। प्रसामान्य (Normal) वोल्टता से अधिक वोल्टता (110%) होने पर भी रेंगन दोष हो सकता है।

इस रैंगन दोष को चकती की विपरीत दिशा 180° में दो छिद्र या झिरी (Hole or Cut) लगाकर बचाया जा सकता है जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।
यह दोष चकती में लोहे का तार डालकर ब्रेक चुम्बक से लौह तार खिंचने से भी दूर किया जा सकता है।
आज आपने क्या सीखा :-
अब आप जान गए होंगे कि प्रेरण प्रकार ऊर्जामापी में रेंगन त्रुटि इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो