दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे स्थिर वैद्युत वोल्टमीटर के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |
स्थिर वैद्युत वोल्टमीटर –
वैद्युत स्थैतिक उपयंत्र वोल्टमापी के रूप में प्रयोग किए जा सकते हैं। इन्हें उच्च वोल्टता मापन कार्य में प्रयुक्त किया जाता है। ये दोनों प्रकार की प्रदाय (AC व DC) पर प्रयोग में लाये जा सकते हैं।
इसमें धातु की कई प्लेटें होती हैं जिनके मध्य हल्की धातु की समकेन्द्रीय प्लेटें धुरी पर लगी स्थिर प्लेटों के मध्य घूमती है। धुरी (spindle) जूल (Joule) बियरिंग पर टिकी होती है जिस पर संकेतक लगाया जाता है जो डायल पर अंशांकित स्केल पर संकेत देता है। वैद्युत स्थैतिक वोल्टमापी दो प्रकार के होते हैं-
- चतुर्थांश प्रकार के वैद्युत स्थैतिक वोल्टमापी
- आकर्षण चकती प्रकार स्थैतिक के वोल्टमापी
वैद्युत स्थैतिक उपयंत्रों के लाभ –
(i) इन्हें AC व DC परिपथों पर प्रयोग किया जा सकता है।
(ii) उच्च वोल्टता के लिए उपयुक्त हैं।
(iii) AC परिपथ में उच्च धारिता होने के कारण उपयंत्र में बहुत कम धारा प्रवाहित होती है।
(iv) इस प्रकार के उपयंत्र में लोहा नहीं होने के कारण कोई चुम्बकीय क्षेत्र नहीं होने से मंदायन (hysteresis) तथा भंवर धारा (eddy currents) त्रुटियां विद्यमान नहीं होती हैं।
(v)ये उपयंत्र परिपथ से कोई धारा नहीं लेते हैं। अतः इनमें शक्ति व्यय नगण्य होता है।
(vi)कोई शक्ति व्यय नहीं होने से ऊष्मीय त्रुटि नहीं होती हैं।
(vii) इन उपयंत्रों का तरंग आकृति और आवृत्ति का परिशुद्धता पर कोई प्रभाव नहीं होता है। अतः इन्हें 100 kHz तक बिना परिशुद्धता हानि के प्रयोग किया जा सकता है।
(viii) इन उपयंत्रों को प्रथम श्रेणी की परिशुद्धता के लिए उच्च वोल्टता मापन हेतु निर्मित किया जा सकता है। कई विशेष प्रकार के उपयंत्र की संरचना निर्वात् में बंद कर दी जाती है जिन्हें मानक के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
वैद्युत स्थैतिक उपयंत्रों की हानियां-
(i) ये उपयंत्र भारी, मूल्यवान होते हैं और सुदृढ़ नहीं होते हैं।
(ii) इनकी स्केल समरूप नहीं होती है। चतुर्थांश और पंख (wave) को आकार देकर समरूप बनाया जा सकता है।
(iii) समुचित विक्षेपण बलाघूर्ण उत्पन्न करने के लिए उच्च विभव (pd) की आवश्यकता होती है। ऐसे उपयंत्र निम्न वोल्टता पर प्रयोग नहीं किए जा सकते हैं किन्तु केल्विन बहु-छिद्रल (multi-cellular) वोल्टमापी को कम से कम 30 वोल्ट की निम्न वोल्टता तक अभिकल्पित (design) किया जाता है।
आज आपने क्या सीखा :-
अब आप जान गए होंगे कि स्थिर वैद्युत वोल्टमीटर इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो