दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे एक कलीय प्रेरण प्रारूप ऊर्जामापी के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |
बनावट (Construction)-
Operating mechanism में चार मुख्य भाग होते हैं-
(a) Driving system
(c) Braking system
(b) Moving system
(d) Registering system

(a) Driving System-इसमें दो इलेक्ट्रोमैग्नेट होती हैं। इन इलेक्ट्रोमैग्नेट की core, सिलिकन स्टील lamination की बनी होती है। इसमें एक current coil तथा दूसरी pressure coil होती है। Current coil लोड धारा से उत्तेजित होती है। Pressure coil, सप्लाई वोल्टेज के समानुपाती धारा लेती है।
(b) Moving System- इसमें light alloy shaft पर एक एल्युमिनियम disc लगी रहती है। डिस्क को series तथा shunt मैग्नेट के मध्य वायु अंतराल में रखा जाता है। रोटर की ऊपरी bearing एक स्टील पिन होती है जो bearing cap के hole में locate रहती है, यह cap, shaft के सिरे पर fix होती है।
(c) Braking System – एल्युमिनियम डिस्क की edge के पास एकस्थायी चुम्बक स्थित होती है जो braking system बनाती है। एल्युमिनियम disc, इस चुम्बकीय क्षेत्र में move करती है तथा braking torque उत्पन्न करती है। स्थाई चुम्बक की position adjustable होती है।
(d) Registering System – इसका कार्य लगातार किसी नम्बर को रिकॉर्ड करना है जो moving system द्वारा बनाए गए परिक्रमण (revolution) के समानुपाती होता है।
आज आपने क्या सीखा :-
अब आप जान गए होंगे कि एक कलीय प्रेरण प्रारूप ऊर्जामापी इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो